"डिजिटल मार्केटिंग द्वारा आय बढ़ाने की संभावनाः एक नयी शुरूआत आईसेक्ट के साथ"
प्रिय आईसेक्ट मित्र,
वर्तमान समय में कोरोना की इस भीषण त्रासदी ने जनजीवन को बुरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है। हम सभी अपने घरों में रहने के लिए मजबूर हैं एवं सभी काम धंधे भी लगभग बंद पड़े हुए हैं। फिर भी हम सभी एक सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ रहे हैं और हम यह विश्वास करते हैं कि हम जल्दी ही इस त्रासदी से बाहर आ जाएंगे और जनजीवन पुनः अपनी गति से चल रहा होगा।
हमें आपको यह बताते हुए अत्यंत प्रसन्नता है की इस कठिन समय में भी आईसेक्ट अपने केंद्रों के माध्यम से लगातार कार्य कर रहा है । आईसेक्ट के सभी कौशल विकास केंद्र, विश्वविद्यालय, कॉलेज एवं स्कूलों में ऑनलाइन कक्षाएं प्रारंभ हो चुकी हैं।...
इसके अतिरिक्त आईसेक्ट के बैंकिंग कियोस्क एवं ऑनलाइन सेवाएं प्रदान करने वाले मल्टी सर्विस सेंटर भी लगातार अपनी सेवाओं के माध्यम से ग्रास रूट लेवल पर सामान्य जन से जुड़े हुए हैं।
यहां पर यह बताना भी उल्लेखनीय है कि इस भीषण त्रासदी ने बहुत सारी नई संभावनाओं को जन्म दिया है। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भी लगातार इस बात का उल्लेख किया है एवं साथ ही साथ लोकल वस्तुओं के ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल पर जोर दिया है उन्होंने कहा है लोकल को वोकल करना है आप जानते ही हैं कि आईसेक्ट पिछले 20 वर्षों से लगातार लोकल नीड बेस्ड मार्केट की बात कर रहा है और आज यहां यह बात सिद्ध भी होती है।
इसी बात को ध्यान में रखते हुए एवं अपने विभिन्न केंद्रों को नई सेवाएं देने के उद्देश्य से आईसेक्ट एक ऑनलाइन ई स्टोर प्रारंभ करने के बारे में गंभीरता पूर्वक विचार कर रहा है। यह स्टोर लोकल नीड बेस्ड प्रक्रिया पर आधारित होगा अर्थात आईसेक्ट केंद्र अपने आसपास के किराना व्यवसाईयों को रजिस्टर कर ई स्टोर के माध्यम से ग्राहकों से आर्डर प्राप्त करेगा एवं ग्राहकों को सामान की उपलब्धता सुनिश्चित करवाएगा इस पूरी प्रक्रिया में आईसेक्ट केंद्र को एक निश्चित कमीशन प्राप्त होगा जिससे कि उनकी आय निश्चित रूप से बढ़ेगी।
मित्रों इस कठिन समय में यह आवश्यक है कि हम अपनी सेवाओं का दायरा बढ़ाए अधिक से अधिक सेवाएं जनसामान्य को पहुंचाएं जिससे कि हमारी आय में उल्लेखनीय वृद्धि हो सके।
अगर आप आईसेक्ट के साथ इस ई स्टोर को प्रारंभ करने के इच्छुक हैं तो कृपया फॉर्म को भर के अपनी सहमति प्रदान करे।